ActressBiographies

साउथ से शुरुआत कर मायानगरी में मुकाम हासिल करने वाली लड़की, कहानी काजल अग्रवाल की। Kajal Aggarwal Biography in Hindi

Spread the love

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal), फिल्म जगत की एक ऐसी खुशमिजाज शख्सियत जिसने अपने छोटे से करियर में ही एक अहम मुकाम हासिल कर लिया है। साउथ की फिल्मों में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड का रुख करने वाली काजल अब हिंदी सिनेमा का भी जाना पहचाना चेहरा बन चुकी हैं। कई हिंदी फिल्मों में अहम किरदार निभाकर ना सिर्फ काजल अग्रवाल ने अपनी अभिनय क्षमता को साबित किया है बल्कि लगातार अपने फैन्स की चहेती बनी हुई हैं। एक एक्ट्रेस होने के साथ वो एक ट्रेन्ड डांसर हैं और मॉडलिंग की दुनिया में भी जाना पहचाना चेहरा हैं। आज बात करते हैं फिल्म अभिनेत्री काजल अग्रवाल के फिल्मी सफर की।

शुरुआती जीवन (Kajal Aggarwal Early Life)

काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। काजल अग्रवाल का जन्म एक मिडिल क्लास पंजाबी वैश्य परिवार में हुआ था। काजल के पिता विनय अग्रवाल और मां का नाम सुमन अग्रवाल है। काजल की एक छोटी बहन निशा अग्रवाल हैं औऱ वो भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित अभिनेत्री हैं। काजल अग्रवाल ने अपनी स्कूलिंग सेंट एनीज हाईस्कूल मुंबई से की है। इसके अलावा मुंबई के जय हिंद कॉलेज से उन्होंने बाकी की पढ़ाई पूरी की थी। काजल ने एडवर्टाइजिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन में स्पेशलाइजेशन के साथ किशनचंद चेलाराम कॉलेज मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई भी की है। काजल अग्रवाल एक फिटनेस फ्रीक हैं और वो रेगुलर जिम जाती हैं।

करियर की शुरुआत (Kajal Aggarwal Career)

ब्रेक्जिट कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही काजल अग्रवाल को स्मिरा बख्शी ने लोरियल के साथ एक इंटर्न के तौर पर काम करने का मौका दिया था। एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान एक फोटोग्राफर ने काजल अग्रवाल को मॉडलिंग में करियर बनाने का सुझाव दिया था। जिसके बाद काजल ने अपना पोर्ट फोलियो तैयार किया और काम ढूंढने में लग गईं। इसके बाद काजल अग्रवाल को 2004 में बॉलीवुड फिल्म “क्यूं हो गया ना…” में एक साइड रोल के जरिए ब्रेक मिला। इसके बाद काजल ने तेलुगु फिल्म “लक्ष्मी कल्याणम” और फिर 2009 में मगधीरा फिर 2010 में डार्लिंग औऱ बृंदावनम जैसी हिट फिल्म दीं। काजल अग्रवाल के करियर को स्थापित करने में तेलुगु फिल्म “चंदामामा” ने अहम भूमिका निभाई। ये फिल्म ना सिर्फ हिट साबित हुई बल्कि काजल के काम को भी सराहा गया। इसके बाद 2011 में फिल्म सिंघम में काजल के काम को सराहा गया और फिर उन्होंने स्पेशल 26 में अहम किरदार निभाया। इसके बाद काजल अग्रवाल का करियर बॉलीवुड में स्थापित हो गया और वो कई अहम फिल्मों का हिस्सा हैं।

वैवाहिक जीवन (Kajal Aggarwal Marriage)

काजल अग्रवाल ने हाल ही में गौतम किचलू नाम के बिजनेसमैन से एक प्राइवेट फंक्शन में शादी रचा ली है। दोनों ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया जिसके बाद उन्होंने शादी रचा ली। दरअसल गौतम और काजल कॉलेज टाइम से एक दूसरे के साथ हैं और लंबे वक्त तक साथ रहने के बाद उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया है। काजल और गौतम ने कोविड संकट के चलते अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा और इस शादी में सिर्फ बेहद करीबी लोगों को शामिल किया गया। सोशल मीडिया पर काजल और गौतम की शादी की तस्वीरों ने काफी वक्त तक ना सिर्फ ट्रेंड किया बल्कि दोनों को फैन्स ने जमकर बधाई भी भेजी।

काजल अग्रवाल को मिले पुरस्कार (Kajal Aggarwal Awards)

1. 2013 में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स

2. एडिसन अवार्ड्स में 2016 में द गॉर्जियस बेले ऑफ द ईयर

3. 2013 में फेमिना पेन शक्ति अवार्ड

4. 2016 में फेमिना पॉवर साउथ अवॉर्ड

5. 2010 में “बृंदावनम” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार

काजल अग्रवाल से जुड़ी कुछ खास बातें (Kajal Aggarwal Interesting Facts)

1. काजल एक ट्रेंड डांसर हैं

2. मिलनसार स्वभाव के कारण उन्हें मिस कंजेनिटी कहा जाता है

3. काजल सिंथोफोबिया (कुत्तों का डर) से पीड़ित हैं

4. फैन्स से जुड़ने के लिए काजल अग्रवाल स्पेशल एप यूज करती हैं

5. सर्कस में जानवरों के इस्तेमाल के विरोध में PETA का समर्थन करती हैं।

काजल अग्रवाल से जुड़े विवाद (Kajal Aggarwal Contrversies)

एफएचएम पत्रिका ने काजल अग्रवाल की टॉपलेस तस्वीर छापी थी। जिसके बाद काजल अग्रवाल ने दावा किया था कि जो तस्वीर छपी थी उसे बदला गया था। ये मुद्दा खासी सुर्खियों में रहा था।

काजल अग्रवाल संक्षिप्त जीवन परिचय (Kajal Aggarwal Biography in Hindi)

जीवन परिचय
वास्तविक नाम काजल अग्रवाल
उपनाम काजू
व्यवसाय अभिनेत्री
शारीरिक संरचना
लम्बाई से० मी०- 165
मी०- 1.65
फीट इन्च- 5′ 5”
वजन/भार (लगभग) 55 कि० ग्रा०
शारीरिक संरचना (लगभग) 34-24-35
आँखों का रंग काला
बालों का रंग भूरा
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 19 जून 1985
आयु (2017 के अनुसार) 38 वर्ष
जन्मस्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राशि मिथुन
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्कूल/विद्यालय सेंट ऐनी हाई स्कूल, मुंबई
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय जय हिंद कॉलेज, मुंबई
के.सी. कॉलेज, मुंबई
शैक्षिक योग्यता मास मीडिया में डिग्री (विज्ञापन और विपणन में विशेषज्ञता)
डेब्यू फिल्म अभिनेत्री : क्यूं हो गया ना (2014)
परिवार पिता – विनय अग्रवाल (व्यवसायी)
माता – सुमन अग्रवाल (किरयाने की दुकान चलाती हैं)
भाई – लागू नहीं
बहन– निशा अग्रवाल (अभिनेत्री)
धर्म हिन्दू
शौक/अभिरुचि नृत्य करना, योग करना और पुस्तकें पढ़ना
विवाद वह विवादों में तब आईं जब उन्होंने एफएचएम पत्रिका में एक टॉपलेस फोटो जारी की, जिससे उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि यह फोटो तब्दील (altered picture) की गई है।

काजल अग्रवाल फिल्मोग्राफी (Kajal Aggarwal Filmography)

साल फ़िल्म किरदार भाषा
2004 क्यूँ! हो गया ना… दीया की बहन हिन्दी
2007 लक्ष्मी कल्याणम् लक्ष्मी तेलुगू
2007 चन्दामामा महालक्ष्मी तेलुगू
2008 पौरुडु सम्युक्था तेलुगू
2008 पझनी दीप्ति तमिल
2008 आटादिस्ता सुनन्दा तेलुगू
2008 सरोजा पूजा तमिल
2008 बोम्मलत्तम अनीता तमिल
2010 मोधी विलयडु ईश्वरी तमिल
2010 मगधीरा युवरानी मित्रविन्दा तेलुगू
2009 गणेश जस्ट गणेश दिव्या तेलुगू
2009 आर्या 2 गीतांजलि तेलुगू
2010 ओम शान्ति मेघना तेलुगू
2010 डार्लिंग नंदिनी तेलुगू
2010 नान महान अल्ला प्रिया सुधरसन तमिल
2010 ब्रिन्दावनम भूमि तेलुगू
2011 मिस्टर परफेक्ट प्रिया तेलुगू
2011 वीरा (2011) चित्ती तेलुगू
2010 सिंघम काव्या भोसले हिन्दी
2011 ढाबा रिया तेलुगू
2012 बिजनेसमैन चित्रा तेलुगू
2012 मात्तरान अंजलि तमिल
2012 थुप्पाक्की निशा तमिल
2012 सरोचारु संध्या तेलुगू
2013 नायक मधु तेलुगू
2013 स्पेशल 26 प्रिया हिन्दी
2013 बादशाह जानकी तेलुगू
2013 आल इन आल अझगु राजा चित्रा देवी प्रिया तमिल
2014 जिल्ला शान्ति तमिल
2014 यवडु दीप्ति तेलुगू
2014 गोविंदुडु अंदरीवाडेले सत्या तेलुगू
2015 टेम्पर शानवी तेलुगू
2015 मारी श्रीदेवी तमिल
2015 पायुम पूली सौम्या तमिल
2015 साइज़ जीरो
स्वयं
तेलुगू
2015 साइज़ जीरो तमिल
2016 सरदार गब्बर सिंह आर्शी तेलुगू
2016 ब्रह्मोंत्सवम तेलुगू
तमिल
2016
दो लफ़्ज़ों की कहानी
हिन्दी
2016 कवलई वेंडाम तमिल
2016 गरुड़ तमिल
2016 अनाम फिल्म तेलुगू

Also Read:

ऐसी है गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली मॉडल अन्वेषी जैन की लाइफ

Follow us on: TwitterInstagramFacebook, and YouTube

Facebook Comments Box