BiographiesActress

छोटे शहर से आकर बड़े सपने पूरे करने वाली अभिनेत्री, ऐसा है ऋचा चड्डा की जिंदगी का सफर | Richa Chadha Biography in Hindi

Spread the love

ऋचा चड्डा (Richa Chadha), एक ऐसी अभिनेत्री जिसने ना सिर्फ अपने दम पर मायानगरी में एक अहम मुकाम हासिल किया है बल्कि एक सेल्फमेड एक्टर तौर पर जानी जाती हैं। ऋचा सिर्फ अपनी उम्दा एक्टिंग ही नहीं बल्कि हर मुद्दे पर खुलकर विचार रखने के लिए भी चर्चित हैं। ‘मिस फायर’ के नाम से मशहूर ऋचा चड्डा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, मसान, फुकरे जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाकर अपनी अभिनय क्षमता को साबित किया और अब लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं।

ऋचा का शुरुआती जीवन (Richa Chadha Early Life)

रिचा चड्डा का जन्म 28 दिसंबर 1988 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। ऋचा चड्डा के पिता सोमेश चड्डा बिजनेसमैन हैं और उनकी मां कुसुम चड्डा दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर काम करती हैं। ऋचा के चार भाई और एक बहन हैं। ऋचा ने अपनी स्कूलिंग सरदार पटेल विद्यालय, नई दिल्ली से पूरी की थी। ऋचा ने नई दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन पूरी की। इसके बाद उन्होंने मुंबई के सोफिया कॉलेज में सोशल कम्युनिकेशन और मीडिया में डिप्लोमा कोर्स पूरा किया।

करियर की शुरुआत (Richa Chadha Struggle)

पढ़ाई पूरी करने के बाद ऋचा ने ग्लैमर की दुनिया में एंट्री का फैसला किया। जोकि बिल्कुल भी आसान नहीं था। ऋचा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की। इसके बाद फिल्मी दुनिया का रुख किया। ऋचा ने फिल्म करियर की शुरुआत 2008 में फिल्म “ओए लकी ओए” से की थी। इसके बाद 2010 में उन्होंने कन्नड़ फिल्मों का रुख किया औऱ फिल्म निर्दोशी में एक अहम किरदार निभाया। इसके बाद ऋचा ने फिल्म 2012 में फिल्म “गैंग्स ऑफ वासेपुर में एक अहम किरदार निभाया। इस फिल्म के बाद ऋचा की अभिनय क्षमता को फिल्म जगत में पहचान मिली। ना सिर्फ ऋचा की एक्टिंग को सराहा बल्कि उन्हें बड़ी फिल्मों के भी ऑफर मिलने शुरू हो गए। इसके बाद ऋचा ने 2015 में फ़िल्म मसान में मेन लीड निभाई। इस फिल्म को कान फिल्म समारोह में प्रदर्शित किया गया और ऋचा के काम को नई पहचान मिली। इसके बाद फुकरे, फुकरे रिटर्न्स के जरिए ऋचा ने अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग स्किल्स को साबित कर दिया। अब ऋचा कई नए प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और कई बड़ी फिल्मों में अहम किरदार निभा रही हैं।

ऋचा से जुड़ी कई अनजानी बातें ( Richa Chadha Interesting Facts)

1. 6 साल की उम्र में ही उन्होंने कत्थक की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी।

2. उनके नाना, लेफ्टिनेंट कर्नल धरमवीर प्रसाद, एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे जो भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय सेना में सर्जन बन गए।

3. ऋचा का परिवार खालिस्तान दंगों का शिकार था, जिसकी वजह से उन्होंने दिल्ली पलायन किया था।

4. ऋचा ने बैरी जोन्स से थिएटर की ट्रेनिंग हासिल की है

5. रिचा डॉक्यूमेंट्री फिल्म “रूटेड इन होप की राइटर और डायरेक्टर हैं

6. उन्होंने 2008 में ग्लैडरैग्स मेगामॉडल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

7. एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले वो एक मैगजीन में राइटर के तौर पर काम कर चुकी हैं।

अफेयर (Richa Chadha Boyfriends & Affairs)

वो निखिल द्विवेदी और एक फ्रांसीसी अभिनेता फ्रेंक गैस्टामबाइड के साथ रिश्ते में रही हैं। इसके बाद उन्होंने अभिनेता अली फज़ल (Ali Fazal ) को डेट करना शुरू कर दिया और फिर खुश समय पछात 4 October 2022 को उन्ही से शादी भी कर ली।

Richa Chadha-Ali Fazal wedding | Bollywood Glamworld Talks

विवाद (Richa Chadha Affairs)

ऋचा चड्डा कई बार विवादों में भी घिर चुकी हैं। स्किनकेयर प्रोडक्ट्स ले जाने के लिए एक बार दो घंटे के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें हिरासत में लिया गया था।

इसके अलावा एक इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी की #SelfieWithDaughter पहल के बारे में बात करने पर उन्हें ट्विटर पर काफी ट्रोल किया गया था। उन्होंने कहा था कि महिलाओं के साथ समस्या सिर्फ सेल्फी लेने से नहीं सुलझ सकती।

इसके अलावा कई बार विवादित मुद्दों पर अपनी राय रखने को लेकर वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं। और कई बार बहस का हिस्सा बन चुकी हैं। दरअसल वो बेहद मुखरता से अपनी बात रखती हैं जो कई बार लोगों को चुभती हैं।

हाल ही में पायल घोष के साथ हुए विवाद को लेकर भी वो काफी चर्चा में रही थीं।

फिल्मोग्राफी (Richa Chadha Filmography)

Year Title Role
2008 Oye Lucky! Lucky Oye! Dolly
2010 Benny and Babloo Fedora
2012
Gangs of Wasseypur – Part 1
Nagma Khatoon
Gangs of Wasseypur – Part 2
2013
Fukrey Bholi Punjaban
Shorts Girlfriend
Goliyon Ki Rasleela Ram-Leela Rasila Sanera
2014
Tamanchey Babu
Words with Gods Meghna
2015
Masaan Devi Pathak
Main Aur Charles Mira Sharma
2016
Chalk n Duster Reporter
Sarbjit Sukhpreet Kaur
2017
Jia Aur Jia Jia
Fukrey Returns Bholi Punjaban
2018
3 Storeys Leela
Daas Dev Paro
Love Sonia Madhuri
Ishqeria Kuku
2019
Cabaret Rose/Razia/Rajjo
Section 375:Marzi Ya Jabardasti Public prosecutor Hiral Gandhi
2020 Panga Meenu
Abhi Toh Party Shuru Hui Hai TBA
Shakeela Shakeela
2021 Lahore Confidential
Madam Chief Minister Tara Roopram
2023 Abhi Toh Party Shuru Hui Hai CBI DCP Sanjana Shekhawat
Fukrey 3 Bholi Punjaban

अवार्ड्स (Richa Chadha Awards)

Year Film Award Category Result
2013
Gangs of Wasseypur
Filmfare Awards
Best Actress (Critics) Won
Best Supporting Actress
Nominated
Screen Awards Best Supporting Actress
Stardust Awards Best Supporting Actress
Zee Cine Awards Best Actor in a Supporting Role – Female
2014
Fukrey
Screen Awards Best Performance in a Comic Role Won
Star Guild Awards Best Actor in a Negative Role
Nominated
Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela
Star Guild Awards Best Actress in a Supporting Role
International Indian Film Academy Awards Best Supporting Actress
Screen Awards Best Supporting Actress
2015 Masaan Stardust Awards Editor’s Choice Performer of the Year Won
2016 Sarbjit Filmfare Awards
Best Supporting Actress
Nominated
2019 Section 375 Screen Awards

अन्य कार्य (Richa Chadha Other Works)

2014 में, उन्हे Ethical Treatment of Animals ad campaign के लिए एक मत्स्यांगना के रूप में देखा। उसी साल, वह Lakme Fashion Week की रैंप पर चली और Trivial Disasters नामक एक नाटक में प्रदर्शन किया। यद्यपि वह शाकाहार का समर्थन करने वाले PETA विज्ञापनों में दिखाई दी, लेकिन उन्होंने भारतीय राज्य महाराष्ट्र में गोमांस प्रतिबंध का विरोध किया।

2015 में, रिचा चड्डा ने 18th Marrakech International Film Festival में भारत का प्रतिनिधित्व किया। त्यौहार प्रतिनिधियों ने उन्हें हॉलीवुड फिल्म निर्माता और पटकथा लेखक Francis Ford Coppola, Marrakech Film Festival के अध्यक्ष के साथ जूरी सदस्य के रूप में आमंत्रित किया।

उन्होंने Minute Maid, Tata Sky, Archies Gallery, Virgin Mobile और Cadbury Dairy Milk Chocolate के लिए विज्ञापन भी किए है।

संक्षिप्त जीवन परिचय (Richa Chadha Biography in Hindi)

जीवन परिचय
वास्तविक नाम ऋचा चड्ढा
उपनाम मिस फायर
व्यवसाय अभिनेत्री और मॉडल
शारीरिक संरचना
लम्बाई (लगभग) से० मी०- 165
मी०- 1.65
फीट इन्च- 5’5”
वजन/भार (लगभग) 60 कि० ग्रा०
शारीरिक संरचना (लगभग) 34-26-35
आँखों का रंग गहरा भूरा
बालों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 18 December 1986
आयु (वर्ष 2023 के अनुसार) 36 वर्ष
जन्मस्थान अमृतसर, पंजाब, भारत
राशि मकर
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर दिल्ली, भारत
स्कूल/विद्यालय सरदार पटेल विद्यालय, नई दिल्ली
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली
सोफिया पॉलीटेक्निक, मुंबई
शैक्षणिक योग्यता इतिहास में स्नातक
सोशल कम्युनिकेशंस मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
डेब्यू फिल्म (अभिनेत्री) : ओए लकी! लकी ओए! (2008)
धर्म हिन्दू
शौक/अभिरुचि खेलना और संगीत सुनना
विवाद हवाई अड्डे पर त्वचा देखभाल उत्पाद ले जाने के लिए उन्हें 2 घंटे तक हिरासत में लिया गया था।
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पति एवं अन्य मामले निखिल द्विवेदी (अभिनेता)
फ्रैंक गैस्टाबाइड (अभिनेता)
अली फजल (अभिनेता) (Husband)(2022)
परिवार
पति अली फजल
माता-पिता पिता – सोमेश चड्डा (व्यवसायी)
माता – कुसुम चड्डा (प्रोफेसर)
भाई-बहन उसके चार भाई और एक बहन है

Also Read: Tamannaah Biography in Hindi

Facebook Comments Box