ActressBiographies

खूबसूरत अदा और बेहतरीन अदाकारी से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली तमन्ना भाटिया की रियल स्टोरी | Tamannaah Biography in Hindi

Spread the love

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) साउथ के साथ साथ आज बॉलीवुड की भी जानी मानी एक्ट्रेस में से एक है। तमन्ना की एक्टिंग के साथ ही लोग उनकी खूबसूरती के भी कायल है। तमन्ना ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, तमिल, मराठी और कन्नड़ फिल्मो में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की। और उसके बाद डांसर के रूप में काम किया। तमन्ना ने ‘श्री’, ‘रेडी’, ‘निन्ना नेदु रिपु’, ‘अयन’, ‘पाइया’, ‘सूरा’, ‘को’, ‘100% लव’, ‘रचा’, ‘हिम्मतवाला’, ‘तडाखा’, ‘एंटरटेनमेंट’, ‘बाहुबली’, ‘बंगाल टाइगर’, ‘देवी’, ‘जय लावा कुसा’, ‘देवी 2’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है।

जन्म (Tamanna Bhatia Birth & Early Life)

तमन्ना का जन्म 21 दिसंबर 1989 महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम ‘संतोष भाटिया’ है जोकि हीरो के व्यापारी हैं। उनकी मां का नाम रजनी भाटिया है। तमन्ना के एक बड़ा भाई हैं जिसका नाम ‘आनंद भाटिया’ है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल, मुंबई से पूरी की थी। इसके साथ ही उन्होंने मुम्बई के नेशनल कॉलेज से अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी।

तमन्ना ने महज 13 साल की उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। एक्टिंग का शौक उन्हें बचपन से ही था। इसी के चलते उन्होंने अपने स्कूल में होने वाले हर नाटक में भाग लिया। तमन्ना ने एक्टिंग सीखने के लिए मुंबई में ‘पृथ्वी थिएटर’ में एडमिशन लिया। इसके बाद साल 2005 में उन्हें अभिजीत सावंत की एल्बम ‘लफ्ज़ो में’ और ‘आपका अभिजीत’ में देखा गया था।

फिल्मी करियर (Tamanna Bhatia Career)

तमन्नाह ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2005 में फिल्म ‘चाँद सा रोशन चेहरा’ से की थी। तब तमन्ना सिर्फ 15 साल की थी। लेकिन उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। साल 2005 में ही उन्होंने अपना डेब्यू तेलुगु फिल्म में भी किया। जिसका नाम ‘श्री’ था। इसके बाद वो साल 2006 में तमिल फिल्म ‘केडी’ में भी नजर आई। साल 2007 में तमन्नाह ने शक्ति चिदंबरम द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वियाबरी’ में काम किया। इस फिल्म में उनके हीरो ‘एस. जे. सूर्य’ थे। लेकिन उनकी ये फिल्म भी फ्लॉप रही।

2007 में ही तमन्ना ने दो और फिल्मो में भी काम किया। जिसमें से एक फिल्म सेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म ‘हैप्पी डेज’ थी और दूसरी फिल्म ‘बालाजी सक्तीवेल’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कल्लूरी’ थी। इन फिल्मो में उन्होंने कॉलेज गर्ल का रोल अदा किया। तमन्ना की ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। फिर साल 2008 में तमन्ना ने तेलुगु फिल्म ‘कालिदास’ और तेलुगु फिल्म ‘रेडी’ में एक कैमिओ किरदार निभाया।

इसके बाद साल 2009 में तमन्नाह भाटिया को सूरज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पडीक्कड़वान’ में देखा गया था। फिल्म में उनके साथ धनुष भी मुख्य भूमिका में भी नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी बेहतरीन कमाई की थी। उनकी अगली फिल्म ‘कोचेम इष्टम कोचेम कष्टम’ थी जिसमे उन्होंने अभिनेता सिद्धार्थ के साथ अभिनय किया था।

इसी साल तमन्नाह ने ‘के. वि. आनंद’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अयन’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में तमन्नाह के साथ अभिनेता सुरिया को देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई करने में सफल रही थी। इसके बाद तमन्नाह ने तमिल फिल्म ‘अनंदा ताण्डवं’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता ‘सिद्धार्थ वेणुगोपाल’ के साथ मुख्य किरदार को दर्शाया था। तमन्नाह की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप रही थी।

साल 2009 में उन्होंने ‘कंदन काढलीआ’ में काम किया। जोकि हिंदी फिल्म जब वी मेट का रीमेक थी। फिल्म में तमन्ना के काम की बहुत तारीफ की गई। और फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई की थी। साल 2010 में तमन्नाह ने ‘एन लिंगुस्वामी’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पाइया’ में अभिनय किया था। इस फिल्म को भी दर्शको और क्रिटिक्स, दोनों ने ही बहुत पसंद किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी अपना नाम हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया था।

2011 में तमन्ना ने शिव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिरुथी’ में अभिनय किया था। दर्शको को फिल्म बहुत पसंद आई थी। और बॉक्स ऑफिस में फिल्म ने अच्छी कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो में शामिल किया था।

फिर तमन्ना ने सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘100% लव’ की। इस फिल्म में तमन्ना ने अभिनेता नागा चेतांग के साथ रोमांस किया था। इस फिल्म में तमन्ना के किरदार को बहुत प्रशंसा मिली। साल 2011 में ही तमन्ना ने ‘वि वि विनायक’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बद्रीनाथ’ में अभिनय किया था। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई करने में सफल रही थी।

इसके बाद तमन्ना भाटिया ने फिल्म ‘वेंघाइ’ में काम किया। फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा अच्छी टिप्पड़ियां मिली थी लेकिन फिल्म को दर्शको ने बिलकुल पसंद नहीं किया था। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘ऊसरवेल्ली’ में अभिनेता ‘एन. टी. रामा राओ’ के साथ अभिनय किया था। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप रही थी। साल 2012 की शुरुआत तमन्ना ने तेलुगु फिल्म ‘रचा’ के साथ की थी। इस फिल्म के निर्देशक ‘संपथ नंदी’ थे और फिल्म में मुख्य किरदार को अभिनेता राम चरण ने निभाया था। इस फिल्म ने क्रिटिक्स और दर्शक दोनों का ही दिल जीता था।

इसके बाद तमन्ना ने ‘ए करुनाकरन’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इंदुकांते…. प्रेमांता!’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता राम के साथ अभिनय किया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप लिस्ट में शामिल किया गया था। इसके बाद साल 2012 में ही तमन्ना को अभिनेता प्रभास के साथ फिल्म ‘रेबेल’ में देखा गया था। यह फिल्म भी तमन्ना की फ्लॉप लिस्ट में शामिल हुई थी। साल 2012 का अंत तमन्ना ने ‘पूरी जगन्नाथ’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कैमरामैन गंगथो रामबाबू’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘पवन कल्याण’ के साथ मुख्य किरदार को दर्शाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई करने में सक्षम रही थी।

फिर साल 2013 में तमन्ना बॉलीवुड की तरफ रुख किया और उन्होंने साजिद खान द्वारा की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में काम करने का मौका मिला। फिल्म में उनके साथ अजय देवगन नजर आए। लेकिन फिल्म को दर्शकों का बिल्कुल अच्छा रिसपान्स नहीं मिला फिल्म फ्लॉप हो गई। इसके बाद तमन्ना ने तेलुगु फिल्म ‘तड़का’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उनके अभिनय की क्रिटिक्स ने बहुत तारीफ की थी और फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी। फिल्म में तमन्नि के साथ नागा चैतन्य, सुनील और एंड्रिया जेरेमिया ने मुख्य किरदार को दर्शाया था।

साल 2014 की शुरुआत तमन्ना ने शिव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘विराम’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता अजित कुमार के साथ मुख्य किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म की क्रिटिक्स ने बहुत तारीफ की थी और दर्शको ने भी फिल्म को बहुत पसंद किया था। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म ‘हमशकल’ में अभिनय किया था। तमन्ना की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह फ्लॉप रही थी।

फिर साल 2015 में तमन्ना ने फिल्म ‘बाहुबली’ में काम किया और उसमें उन्होंने ‘अवंतिका’ नाम की एक राजकुमारी का रोल निभाया। ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। फिर उन्होंने तमिल फिल्म ‘वसुवुम सरवानानुम ओना पदिचावांग’ की। इस फिल्म में उन्होंने आर्य, एन. संथानम और भानु के साथ अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘साइज जीरो’ में भी एक कैमिओ किरदार को दर्शाया था।

फिर साल 2015 में ही उन्होंने फिल्म ‘बंगाल टाइगर’ में अभिनय किया था। इस फिल्म ने कुल 405 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्म की सूचि में दर्ज किया था। क्रिटिक्स द्वारा भी तमन्ना के अभिनय की बहुत सराहना हुई थी।

साल 2016 में तमन्ना ने तमिल फिल्म ‘धर्म दुरई’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक डॉक्टर के किरदार को दर्शाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अपना नाम सफल फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था। इसके बाद तमन्ना ने अभिनेता रणवीर सिंह के साथ लागु फिल्म ‘रणवीर चिंग रिटर्न’ में अभिनय किया था। इसके बाद तमन्ना ने हिंदी- तमिल- तेलुगु फिल्म ‘देवी’ में अभिनय किया था। इस फिल्म ने कुल 100 करोड़ की कमाई के साथ अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था।

फिर साल 2017 में ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न’ में उन्होंने फिर से काम किया। उनकी इस फिल्म ने सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए और अपना नाम सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म के रूप में दर्ज किया था। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘जय लावा कुसा’ में एक आइटम गाने पर डांस किया था। गाने का नाम ‘स्विंग ज़रा’ था।

साल 2018 में तमन्ना भाटिया ने विक्रम द्वारा निर्देशित फिल्म ‘स्केच’ में अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने इसी साल अपना डेब्यू मराठी फिल्मो में किया था और उनकी पहली मराठी फिल्म ‘एए बीबी केके’ था। फिल्म को दर्शको ने पसंद किया था। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘ना… नुव्वे’ में अभिनय किया था। फिल्म को दर्शको ने बिलकुल पसंद नहीं किया था। साल 2019 में उन्होंने ‘एफ2 – फन एंड फ़्रस्ट्रेशन’, ‘देवी 2’, ‘ख़ामोशी’, ‘एक्शन’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया था। उनके आने वाले फिल्मो की बात करे तो उन्हें आगे हिंदी फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ में देखा जाने वाला है। इसके अलावा उन्होंने दो तेलुगु फिल्मो में अभिनय करने के लिए हामी भरी है जिनका नाम ‘सरिलेरू नीकेववरु’ और ‘दैट इस महालक्ष्मी’ है।

तमन्ना को मिले पुरस्कार (Tamanna Bhatia Awards)

2009, फिल्म ‘कंडें काढलाई’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।

2011, फिल्म ‘100% लव’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस – तेलुगु’ का अवार्ड मिला था।

2013, फिल्म ‘तड़का’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस – तेलुगु (क्रिटिक्स)’ का अवार्ड मिला था।

2016, फिल्म ‘धर्म दुरई’ के लिए ‘बेस्ट तमिल एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।

2017, फिल्म ‘देवी’ के लिए ‘मोस्ट पॉपुलर तमिल एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।

तमन्ना का निजी जीवन (Tamanna Bhatia Personal Life)

बात करें तमन्ना की लव लाइफ की तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को डेट किया। दोनों का रिश्ता काफी लंबे वक्त तक चला, लेकिन सफल नहीं रहा । आजकल खबरों के अनुसार वह एक्टर विजय (Vijay Varma) को डेट कर रही हैं।

पसंदीदा चीजें (Tamanna Bhatia Interests)

तमन्ना को खाने में बिरयानी बहुत पसंद है।

तमन्ना के पसंदीदा हीरो महेश बाबू और ह्रितिक रोशन हैं।

उनकी पसंदीदा हीरोइन माधुरी दीक्षित हैं।

तमन्ना का पसंदीदा रंग लाल और नीला है।

तमन्ना को पढ़ना, डांस करना और कविताएं लिखना बहुत पसंद है।

जीवन परिचय (Tamanna Bhatia Biography in Hindi)

जीवन परिचय
वास्तविक नाम तमन्ना भाटिया
उपनाम टैमी और मिल्क ब्यूटी
व्यवसाय अभिनेत्री और मॉडल
शारीरिक संरचना
लम्बाई (लगभग) से० मी०- 165
मी०- 1.65
फीट इन्च- 5′ 5”
वजन/भार (लगभग) 55 कि० ग्रा०
शारीरिक संरचना (लगभग) 33-27-35
आँखों का रंग हल्का भूरा
बालों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 21 दिसंबर 1989
आयु (2023 के अनुसार) 33 वर्ष
जन्मस्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राशि धनु
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्कूल/विद्यालय मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल, मुंबई
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय नेशनल कॉलेज, मुंबई
शैक्षिक योग्यता कला स्नातक (दूरस्थ शिक्षा)
डेब्यू बॉलीवुड फिल्म (अभिनेत्री)– चाँद सा रोशन चेहरा (2005)
परिवार पिता – संतोष भाटिया (हीरा व्यापारी)
माता – रजनी भाटिया
भाई – आनंद भाटिया
बहन– लागू नहीं
धर्म हिन्दू
शौक/अभिरुचि नृत्य करना, पढ़ना, कविता और उद्धरण लिखना

Also Read:

पंजाब की कैटरीना कैफ …शहनाज गिल की कामयाबी का पूरा सफर जानिए | Shehnaaz Gill Biography in Hindi

 

Follow us on: TwitterInstagramFacebookYouTube

Facebook Comments Box